जयपुर। राज्य की गौशालाओं को आदर्श गौशाला बनाने पर विचार-विमर्श के लिए अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद की ओर से सांगानेर की श्री पिंजरापोल गौशाला के जैविक वन औषधीय पार्क में गुरुवार सुबह दस से शाम पांच बजे तक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी में गौशालाओं के राष्ट्रव्यापी बजट प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। गौशालाओं के सामने आ रही समस्याओं के समाधान के लिए भी चर्चा की जाएगी।
देश की प्रमुख हस्तियों के साथ गौशालाओं के प्रतिनिधि इस चर्चा में शामिल होंगे। गलता तीर्थ के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि गोपालन मंत्री जवाहर सिंह बेडम होंगे। अध्यक्षता गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ अतुल गुप्ता करेंगे। गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक,गौ वैज्ञानिक तथा सफल गोपालक और किसान अपने विचार रखेंगे।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा: गौमाता को आर्थिक दृष्टि से स्वावलंबी बनाना, गाय के गोबर, गौमूत्र भूमि को गौ उपजाऊ बनाना,3.प्राकृतिक खेती के माध्यम से किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करना, गाय के गोबर को अरब देशों में निर्यात करना,.गाय के गोबर से लकड़ी, ईंट, दीपक, राखी, खाद सहित अन्य उत्पाद तैयार करना ओ देशी नस्ल की प्रजातियों के गोवंश की गौशाला खोलना।