जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में बेटे को विदेश भेजने के नाम पर रिटायर्ड एएसआई से पांच लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जांच अधिकारी एएसआई भंवर लाल ने बताया कि राधाकिशनपुरा निवासी पाबूदान सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसके बेटे को यूएसए भेजने के नाम पर ईशान भाई और भरत भाई बारोट ने उससे पांच लाख रुपए ले लिए। लेकिन उसके बेटे को विदेश नहीं भेजा और ना ही आरोपी अब रुपए वापस लौटा रहे है।
एएसआई भंवर लाल ने बताया कि पाबूदान सिंह रिटायर्ड एएसआई है। पीडित 2 लाख रुपए तो आरोपियों के पिता को गुजरात में देकर आया है। बाकी रुपए उसने ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर किए है। दोनों आरोपी विदेश में ही रहते है। मामले की छानबीन की जा रही है।