जयपुर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को राम लला के विराजमान होने पर पांच्यावाला में रहने वाले रितेश धानक्या अपने दो दोस्तों के साथ अयोध्या धाम दड़वत करते हुए सात सौ छह किलो मीटर की यात्रा तय करेंगे। इसमें धार्मिक कार्य में इनके दो दोस्त रोहित और रवि भी इनका साथ यात्रा पर मोटर साईकिल से रवाना हुए है।
रितेश ने बताया कि पांच सौ 15 साल बाद अयोध्या जन्म भूमि का फैसला आया है ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमारी तीसरी पीढ़ी को ये सौभाग्य मिला है कि हम राम लला को उनकी जन्मभूमि पर विराजमान होते हुए देख रहे है। इसी लिए उन्होने अपने दो दोस्तों के साथ दड़वत यात्रा का कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
स्थानीय लोग कर रहे है स्वागत
बताया जा रहा है कि रितेश ने दड़वत यात्रा 10 जनवरी को विधि विधान के साथ पूजा -अर्चना कर प्रारंभ कि थी। जिसके बाद वो दड़वत करते हुए आगरा रोड पहुंचे , वो जहां भी पहुंचे वहां के लोगों ने उनका स्वागत किया । यहीं नहीं पुलिस प्रशासन ने भी उनका काफी सहयोग किया।
प्रतिदिन करेंगे 5 से 6 किलों मीटर की यात्रा
रितेश ने बताया कि वो प्रतिदिन 5 से 6 किलो मीटर की दड़वत यात्रा करेंगे । ऐसे में उन्हे वो करीब सात सौ छह किलों मीटर की अयोध्या यात्रा करीब पांच महीने में तय करेंगे।
बाइक पर है खाना पीने का सारा इंतजाम
दड़वत यात्रा पर निकलने से पहले रितेश अपने साथी रोहित व रवि के साथ मिलकर बाइक पर टैंट,सिलेंडर , खाने पीने का सारा सामान लेकर निकले है ताकी रास्ते में उन्हे किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
रवि व रोहित ने बताया कि रितेश की दड़वत यात्रा में उसे आगे गद्दे बिछाने के लिए वो उसके साथ यात्रा पर जाने के लिए रवाना हुए है। ताकी उसे दड़वत यात्रा में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।