जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा यातायात सुधारीकरण एवं सौंदर्यकरण कार्य करवाये जा रहे है। जिससे आमजन की राह सुगम हो रही है।
जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि जेडीए द्वारा यातायात सुधारीकरण एवं सौंदर्यकरण कार्य के तहत जयपुर-दिल्ली एवं जयपुर-सवाई माधोपुर रेलमार्ग पर आर.ओ.बी सिविल लाईन्स का निर्माण करवाया जा रहा है।
जेडीसी ने बताया कि जमनालाल बजाज मार्ग पर गर्डर लाँचिंग चल रही है एवं शीध्र ही स्लैब का कार्य शुरू किया जायेगा। साथ ही रेलवे पोर्शन में पाईल का कार्य प्रगतिरत है। जैकब रोड पर 70 प्रतिशत सब-स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं आर.ई.वॉल का कार्य प्रगति पर है। जेडीए द्वारा कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के प्रयास किये जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जेडीसी मंजू राजपाल द्वारा निरंतर बैठक एवं मॉनिटरिंग करते हुए प्रोजेक्ट का कार्य तीव्रगति से निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाने हेतु प्रयास किये जा रहे है।
आर.ओ.बी की चौड़ाई 17.10 मी. एवं लम्बाई 706.00 मी. प्रस्तावित है। आर.ओ.बी में वायाडक्ट की लम्बाई 381.28 मीटर होगी, जिसमें 17 स्पान होंगे। रेलवे स्पान की लम्बाई 34.78 मी. तथा अन्य स्पान की लम्बाई 25.00 मी. होगी। साथ ही दोनों ओर 5.50 मी. सर्विस रोड़ का निर्माण कराया जायेगा।
इस आर.ओ.बी के निर्माण से जैकब रोड़ से जमनालाल बजाज मार्ग से यातायात का निर्बाध रूप से आवागमन होता रहेगा। जिससे एल.सी. बंद होने की स्थिति में जैकब रोड़, जमनालाल बजाज मार्ग, परिवहन मार्ग एवं सवाई प्रताप मार्ग पर जाम होने वाला यातायात सुगम हो जायेगा।