जयपुर। कालवाड थाना पुलिस ने 63 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद किशोरपुरा रोड हाथोज में ज्वेलरी शॉप में हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट के मुख्य आरोपी राहुल रेवाड़ को गिरफ्तार कर लूटी गई 300 ग्राम चांदी और वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली है। गिरफ्तारी आरोपी राहुल रेवाड़ (22) निवासी खतवाड़ी कला फुलेरा का रहने वाला है।
जयपुर (पश्चिम) पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि शहर में बढ़ती लूट, चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल व सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह राणावत के सुपरविजन में थाना कालवाड़ और जिला विशेष टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि 18 जनवरी 2025 की रात 8.45 बजे किशोरपुरा रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप में दो नकाबपोश बदमाश घुसे। एक ने दुकान मालिक को पिस्टल दिखाकर धमकाया, जबकि दूसरा तिजोरी की ओर बढ़ा। दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए उनका विरोध किया, लेकिन बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए, जिसमें में 300 ग्राम चांदी, एक मोबाइल, तिजोरी की चाबी आदि सामान था। इस पर पुलिस पीड़ित थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की 300 ग्राम चांदी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और मैगजीन भी पुलिस ने जब्त की।
फरारी के दौरान शरण देने वाला फूफा भी आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि फरारी के दौरान राहुल रेवाड़ अपने फूफा कुशलाराम (47) के घर हरिपुरा, दांतारामगढ़ (सीकर) में छिपा था। पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है। अब पुलिस लूट के अन्य आरोपियों और फरारी के दौरान मदद करने वालों की तलाश कर रही है।