जयपुर/कोटपूतली। कोटपूतली थाना इलाके में शनिवार देर बदमाशों पंजाब नेशनल बैंक का लाखों रूपये से भरा एटीएम उखाड़ ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने एटीएम का कैश बॉक्स तोड़ने की कोशिश की,जब सफल नहीं होने पर एटीएम को गाड़ी में डालकर फरार हो गए। रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। लेकिन एटीएम लूटेरो का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद ने बताया कि थाना इलाके में स्थित कृष्णा टॉकीज के पास पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा हुआ था। शनिवार देर रात एटीएम शटर खोल कर एक बदमाश अंदर घुसा। बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। बदमाश ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, ताकि वारदात कैमरे में कैद नहीं हो। हालांकि एक दूसरे कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई। इसके बाद दूसरा बदमाश एक हैवी लोडिंग बेल्ट लेकर आया और उसे एटीएम से बांध दिया।
इसके बाद बेल्ट का दूसरा हिस्सा स्कॉर्पियो से बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने स्कॉर्पियो से खींचकर एटीएम को उखाड़ दिया। एटीएम सीढ़ियों को तोड़ते हुए बाहर सड़क पर जा गिरा, इसके बाद बदमाश सड़क पर पड़े एटीएम के कैश बॉक्स को तोड़कर रुपए निकालने की कोशिश करते रहे। जब एटीएम का कैश बॉक्स नहीं टूटा तो बदमाश एटीएम को गाड़ी में डालकर ले गए।
कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर बैंक मैनेजर जानकारी की गई तो सामने आया कि हाल ही में 8 दिसंबर को एटीएम मशीन में 25 लाख रुपए डाले गए थे। ऐसे में वारदात के समय एटीएम में करीब 20 लाख रुपए होने की संभावना है। एटीएम में कितना कैश बचा हुआ है, सोमवार को बैंक के खुलने पर ही पता चल पाऐगा।
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस के आलाधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।