जयपुर। अयोध्या में लोगों के लिए बनने वाली भोजन प्रसादी में अजमेर की 8 चपाती मेकिंग मशीने भी रोटियां बनायेंगी। सोमवार को अजमेर में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हरी झंडी दिखाकर मशीनों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि मां सीता भोजन शाला में अजमेर से मशीनों के जाने से पुण्य प्राप्त होगा।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापना होगी। यह सपना सदियों से भारतीयों का रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह काम होने जा रहा है। भगवान गर्भ गृह में विराजेंगे। यह सभी का सौभाग्य है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बनने जा रहा है। इस अवसर पर अजमेर वासियों की भी सहभागिता बन रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की मां सीता भोजन शाला में बनने वाली रोटियों के लिए मशीनों को रवाना किया गया है। अजमेर से 8 मशीने भेजी गई है। अजमेर के 50 कार्मिक भी वहां काम कर रहे हैं।