जयपुर। शकुन द्वारा आयोजित रॉयल ज्वेलरी शो का दूसरा संस्करण 23-24-25 फरवरी’ बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम में चल रहा है। सर्वश्रेष्ठ ज्वैलर्स सर्वश्रेष्ठ डिजाइन का यह एक बड़ा शो है। इस शो के आयोजन कर्ता सिक्योर ग्लोबल लोजिस्टिक्स एवं एसजीएम कम्युनिकेशन है। शो का समय सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक है। लकी ड्रा में 8 ग्राम सोने की चेन का पुरस्कार सुनील ज्वैलर्स की तरफ से एवं 4 ग्राम सोने का सिक्का और 2 ग्राम सोने का सिक्का मोतीसंस ज्वैलर लिमिटेड द्वारा दिए जाएंगे।
शकुन ग्रुप के एमडी गोकुल दास माहेश्वरी ने बताया की शकुन ग्रुप की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय रॉयल ज्वेलरी शो में लोगों का उत्साह बढता रहा है, जिसके चलते जयपुर वासियों सहित बाहर के लोगों की भीड नजर आई। वहीं शनिवार को माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों सहित गणमान्य लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा की।
गोकुल दास माहेश्वरी ने बताया कि शकुन ग्रुप की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम पर आयोजित हो रहे तीन दिवसीय रॉयल ज्वेलरी शो में सर्वोत्तम गोल्ड के तरह तरह के आभूषण की प्रदर्शनी लगी हूई है। इस दौरान माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहें।