जयपुर। मुहाना थाना इलाके में मंगलवार को स्कार्पियों सवार आधा दर्जन बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े ग्राम विकास अधिकारी (बीडीओ) देवेन्द्र जांगिड़ से 71 लाख रुपए लूटने के मामले में लूटेरों की मदद करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटी गई रकम में से 48 लाख 90 हजार रुपए और कार को जब्त की है। वहीं लूट की वारदात करने वाले फिलहाल पुलिस की पकड से दूर है जिनकी पुलिस सम्भावित ठिकानों पर दबिश मार रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने सीकर के रहने वाले ग्राम विकास अधिकारी (बीडीओ) देवेन्द्र जांगिड़ साथ 71 लाख रुपए की लूट मामले में लूट की राषि को ठिकाने लगाने वाले गोपाल जाट,बंद्रीनारायण चौधरी और संजय जाट को गिरफतार किया है और तीनों ही दूदू जिले के रहने वाले है। वहीं लूटपाट करने वाले लूटेरे सुरेन्द्र रवि पंडित,राम सिंह गोरा सहित अन्य की अन्य तलाश की जा रही है।
गिरफ्तारी के बाद गोपाल लाल जाट ने बताया कि सुरेन्द्र, रवि पंडित, राम सिंह गोरा अन्य ने रुपए उसके अलावा उसके गांव में साडू रामेश्वर के लड़के संजय को दिए हैं। साथ ही मेरे साले बद्रीनारायण चौधरी को भी छिपाने के लिए बुला कर दिए थे। तब उसका साला ब्रदी नारायण व साडू का लड़का संजय भी मोटरसाईकिल से उनके घर आकर रुपए लेकर गए थे। रुपए उनको प्लास्टिक के कट्टे में दिए थे। रुपए कितने थे, उसकी जानकारी में नहीं है।
इस सूचना पर तत्काल अलग से टीमों को आरोपी बद्री व संजय को पकड़ने के लिए भेजा गया। बदमाश गांव में नहीं मिले। कुछ देर बाद जानकारी मिली की यह लोग नारायण विहार के आसपास हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर के संजय को पकड़ा। संजय ने बताया कि उनको पैसा देने के लिए सुरेन्द्र ने बुलाया था। इसके बाद बद्रीनारायण को भी गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि पीड़ित देवेन्द्र ने बुधवार शाम 6.05 बजे रिश्तेदार के घर आया हुआ था। रिश्तेदार के घर से जैसे ही 200 मीटर दूर गए। काले रंग की स्कॉर्पियो कार में आए बदमाशों ने हमला कर रुपये लूट कर ले गए थे। वहीं घटना के बाद कई टीमें बनाई गईं। सारी टीमों को अलग-अलग टास्क देकर काम पर लगा दिया। पुलिस की टीमों ने करीब 120 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस पर यह पता चला की कार का मालिक गोपाल जाट है। जो मुंगथला जिला दूदू का रहने वाला है। सीसीटीवी से पता चल गया की बदमाश वारदात के बाद फागी रोड की तरफ भागे हैं।
इस पर टीम फागी पहुंची, लेकिन पता चला कि गोपाल जाट कार लेकर निकल चुका है। इस पर पुलिस टीम ने आसपास सर्च करना शुरू किया। रात 12 बजे पुलिस को जानकारी मिली की गोपाल जाट जयपुर की ओर जा रहा है। वह टीलावाला से होते हुए निकलेगा। टीम टीलावाला पहुंची। गोपाल जाट को पकड़ा। गोपाल जाट ने बताया कि उसका बेटा सुरेन्द्र, बेटे का दोस्त रवि पंडित, राम सिंह गोरा और कुछ लड़के गाड़ी में बैठकर घर आए थे। उन्होंने कहा कि 71 लाख रुपए की लूट की है। इन लोगों ने कुछ रुपए गाड़ी को छिपाने के लिए दिए।