जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में आरएसएस के प्रचारक को साइबर ठगों ने धमकी दी। इस धमकी के बाद प्रचारक ने पुलिस की शरण ली। पुलिस के अनुसार जवाहर नगर निवासी शिवकुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह विद्या भारती का संगठन मंत्री और आरएसएस का प्रचारक है। उसके पास एक कॉल आया। कॉल करता ने स्वयं को रोहित गुप्ता टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी से कॉल करना बताया और कहा कि आपके नंबरों से फ्रॉड हुआ है।
उसके खाते से 6 मिलियन की हेराफेरी की बात कहकर उससे आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांगी। जब उसने अपना पूरा परिचय दिया तो फोन कर्ता ने पहले गाली गलौज की और फिर धमकी देने लगा। इससे परेशान होकर उसने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।