जयपुर। खेल बोर्ड,राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में चल रहे अन्तर महाविद्यालय (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता सत्र 2024-25 का समापन हुआ। इस अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं के द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय ने पश्चिमी क्षेत्रिय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता हेतु अपनी टीम का गठन किया गया। सचिव खेल बोर्ड डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा एवं सचिव खेल,बोर्ड राजस्थान विश्वविद्यालय के डॉ एम.एस. चुण्डावत रहें ।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलों में निरंतरता और अभ्यास ही बेहतर प्रदर्शन की कुंजी है। समारोह में विशिष्ट अतिथि योजना विभाग की सांख्यिकी अधिकारी डॉ. कमलेश रोज ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए सभी को बधाइयां दी। डॉ. शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में सभी मैचो का का निष्पक्ष संचालन राजस्थान राज्य कबड्डी संघ / राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय रेफरी के द्वारा किया। जिसमें मुख्यत कृपा शंकर शर्मा, विष्णु कुमार शर्मा, फूलचंद गुर्जर,वसीम अकरम,राजेंद्र चौधरी, गिरधारी लाल गुर्जर,विष्णु साहू, आदिल जोसेफ,अभिषेक,अब्दुल वाहिद आदि रहे।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. शैलेश मौर्य ने बताया कि पिछले पांच दिनों में प्रतियोगिता के कुल 80 मैच खेले गए। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में एस.एस.जी. पारीक पीजी. कॉलेज विजेता रही और श्री भवानी निकेतन पी.जी. कॉलेज उपविजेता रही। महिला वर्ग में अलंकार पीजी गर्ल्स महाविद्यालय विजेता रही और विवेक पी.जी. महाविद्यालय, कॉलेज उपविजेता रही। राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी।