जयपुर। वीकेआई रोड नंबर तीन स्थित खंडेलवाल हार्ट इंस्टीट्यूट से शनिवार सुबह केएचाई वॉकथॉन-वॉक फॉर हॉर्ट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने फ्लेग ऑफ कर धावकों को रवाना किया। गोपाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि हम सभी को प्रसन्नचित रहते हुए सभी कार्य करने है। खुश रहने के लिए स्वस्थ होना जरुरी है और स्वास्थ्य के लिए नियमित दौड़ और व्यायाम अनिवार्य है। इसलिए प्रतिदिन दौड़ लगानी चाहिए। गोपाल शर्मा ने कहा कि जयपुर जैसी सुबह किसी देश में नहीं होती।
यहां सुबह चार से छह बजे जैसा मौसम होता है वह तन-मन को तरोताजा बना देता है। जयपुर को और अधिक सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि नगर निगम के पूर्व चैयरमेन सोहनलाल तांबी थे। खंडेलवाल हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. संजय खंडेलवाल ने स्मृति चिह्न भेंट कर गोपाल शर्मा का स्वागत किया।
इस मौके पर शेखावाटी हॉस्पीटल के डॉ. एस पी यादव, रामेश्वरधाम कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष अशोक साह, वरिष्ठ पत्रकार नवल शर्मा सहित बड़ी संख्या में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। दौड़ से पूर्व धावकों को जुंबा डांस के माध्यम से वार्मअप करवाया गया। स्वस्थ ह्दय के संदेश के साथ सैंकड़ों धावकों ने दौड़ लगाई। सभी धावकों का मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।