जयपुर। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है,जिसकी कीमत एक लाख रुपये थी। गिरफ्तार आरोपी चोरी करके जेवरातों को बैंकों में गिरवी रखता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले एक शातिर चोर सत्यनारायण सोनी निवासी फतेहपुर जिला सीकर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।