जयपुर। आस्था के पावन तीर्थ स्थल श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडल के चतुर्थ पीठाधीश्वर आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम महाराज के परम शिष्य सद्गुरु स्वामी हरिदास राम महाराज का 24 वां पंच दिवसीय (महानिर्वाण) वर्सी उत्सव का शुभारंभ रविवार को किया गया। उत्सव के अंतर्गत प्रात कालीन 7 से साढ़े 9 बजे तक नित्य नियम प्रार्थना,संत महापुरुषों द्वारा भजन,संकीर्तन किया जाएगा।
जिसके पश्चात विधि –विधान से पूजा अर्चना द्वारा श्रीमद् भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का परायण हुआ। इस पंच दिवसीय उत्सव में प्रात काल 7 से 9 एवं सायंकाल 5 से 7 बजे तक प्रार्थना,भजन-सत्संग स्वामी हरिदास राम महाराज के प्रवचन कैसेट, आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
इस उत्सव में सेवा कार्य के तहत प्रात 8 से 12 बजे तक निशुल्क होम्योपैथी कैंप एवं बीएमआई चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के अंतर्गत बीएमआई जांच के साथ-साथ अन्य बीमारियों की परामर्श दी गई । जिसमें सैकड़ो की संख्या में बीमारी से ग्रस्त लोग लाभान्वित हुए।
कुष्ठ आश्रमों के साथ गौशाला में भेजा जाएगा भोजन
सद्गुरु स्वामी हरिदास राम महाराज का 24 वां पंच दिवसीय (महानिर्वाण) वर्सी उत्सव में शिविर के अलावा सेवा कार्य में कुष्ठ आश्रमों में भोजन जैसे फल,पुलाव, मिष्ठान भेजे जाऐंगे। इसी के साथ गौशाला में हरा चारा,गुड आदि भेजे गए । 29 अगस्त,गुरुवार को पंच दिवसीय पाठो के भोग परायण के साथ-साथ विशाल आम भंडारे का आयोजन किया जाएगा।