जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। चक्कर आने से वह अचानक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए थे। पिछले काफी समय से उनकी टीवी की बीमारी का इलाज चल रहा था। पुलिस ने एसएमएस हॉस्पिटल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।
जांच अधिकारी एएसआई राज सिंह यादव ने बताया कि मृतक भंवर लाल मेहरा (57) सुशीलपुरा सोडाला का रहने वाला था। वह पिछले करीब 10-15 साल से राजस्थान यूनिवर्सिटी में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। जो सुबह रोज की तरह घर से काम पर यूनिवर्सिटी आए था। यूनिवर्सिटी में बाबा हॉस्टल के पास काम करते समय अचानक चक्कर आने से जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। वहां मौजूद स्टूडेंट्स ने उन्हें तुरंत एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान भंवर लाल मेहरा को मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिछले काफी समय से उनका टीवी बीमारी का इलाज चल रहा था। ग्राउंड फ्लोर पर काम करते समय अचानक चक्कर आने से जमीन पर गिरे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।