जयपुर। राजधानी जयपुर के बापू नगर स्थित साईं मंदिर में गुरुवार को पौष बड़े का आयोजन किया गया। गुरूवार सुबह बाबा को दूध के साथ चरण अभिषेक किया गया। इसके बाद में बाबा को नई पोशाक धारण कराई गई और साथ ही फूलों का श्रृंगार कर सजाया गया। गुरूवार शाम को महाआरती के बाद बाबा को पौष बड़े का भोग लगाकर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें सभी ने प्रसादी ग्रहण की।
श्वेता शर्मा ने बताया कि पौष माह में शहर में पौष बड़ा प्रसादी आयोजन हो रहे है। इसके चलते गुरूवार को बापू नगर स्थित साईं मंदिर में पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन हुआ। मंदिर में विशेष झांकी सजाई गई और साई बाबा का आकर्षक शृंगार कर के साथ आरती और कीर्तन किया गया।
वहीं साई बाबा को 500 किलो गाजर के हलवे का भोग 251 किलो दाल के पौष बड़े का भोग लगाया गया। बाबा को पौष बड़ों का भोग लगाने के बाद भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। जिसमें सभी ने प्रसादी ग्रहण की।इस दौरान मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र विधायक कालीचरण सराफ सहित कई लोग शामिल हुए।