जयपुर। जयपुर शहर में शनिवार को साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। बैंड-बाजे के साथ निकलने वाली पालकी शोभायात्रा में भक्त नाचते हुए चलेंगे। इसके दूसरे दिन रविवार को (वसंत पंचमी) भंडारे का आयोजन होगा। जिसमें शहर भर के हजारों लोग प्रसादी पाएंगे। यह आयोजन बापू नगर के मोती पार्क में स्थित साई बाबा मंदिर प्रांगण में होगा। इस कार्यक्रम के चलते शुक्रवार को पोस्टर विमोचन किया गया। इसके साथ ही इस बार एक मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की निशुल्क जांच करवाई जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक श्वेता शर्मा ने बताया कि श्री साईं धाम के 19वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत एक फरवरी को काकड़ यात्रा व मंगल स्नान के साथ होगी। इस बार भी बाबा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। पहले दिन एक फरवरी को सुबह 5 बजे काकड़ आरती व मंगल स्नान का आयोजन होगा। इसके बाद सुबह 9 बजे हवन किया जाएगा। दोपहर में मध्यान्ह आरती होगी। इसके साथ ही भजन संध्या का आयोजन होगा। शाम 5 बजे धूप आरती होगी।
इसके बाद शाम 6 बजे साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हाथी ,घोड़े, ऊंट के लवाजमे के साथ नगर भ्रमण करेंगे। जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की जायेगी और लोग जगह जगह दीपों से आरती की जाएगी।। जो बापू नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकलेगी। इसके शहरभर के श्रद्धालु शामिल होंगे। रात 10 बजे शयन आरती होगी। इस पोस्टर विमोचन के दौरान पारूल शर्मा, सुधा अवस्थी,पूजा,अक्षत,शर्मा, अनुज जैन, रविन्द्र शर्मा, अरुण, पंकज शर्मा, प्रमोद शर्मा, रामसिंह और अभष शुल्क सहित अन्य लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम आयोजक संजीव शर्मा ने बताया कि महोत्सव में 2 फरवरी को सुबह 9 बजे से पादुका पूजन होगा, जो दो घंटे तक चलेगा। वहीं मध्यान्ह आरती के बाद भंडारा प्रसादी होगी। इस बीच साईं भक्ति संध्या का आयोजन भी होगा।