जयपुर। बांग्लादेश में हो रहे सांप्रदायिक दंगों और शेख हसीना के भारत आने पर बांग्लादेश में लगातार हिंदू परिवारों को परेशान करना, उनके घरों को जलाना इस प्रकार के सांप्रदायिक दंगों में परिवर्तित होता यह राजनीतिक मुद्दा बहुत ही दुखद है।
प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है साथ ही इस प्रकार हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों को लेकर देश के बड़े नेताओ की लिस्ट में शुमार सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस प्रकार के सांप्रदायिक दंगे भारत में भी होंगे यह बयान देश के शांतिपूर्ण माहौल को बिगड़ने वाला बयान है।
मुकेश दाधीच ने कहा सलमान खुर्शीद इस प्रकार के देश विरोधी बयान पूर्व में भी दे चुके हैं यह बहुत ही दुखद विषय है कि जिस देश में रहते हैं संसाधनों का उपयोग करते हैं उसी देश के हित में बयान देना तो ये भूल ही गए हैं क्योंकि यह सिर्फ सत्ता का लोभ चाहते हैं इन्होंने शुरू से ही परिवारवाद और सिर्फ अपने परिवार के भरण पोषण के लिए राजनीति की है, और अब देश की गद्दी पर एक ऐसा मां भारती का सपूत बैठा है जो सिर्फ और सिर्फ भारत माता के हित की बात करता है देश के इस प्रकार विरोधी बयान देने वाले नेताओं को नरेंद्र मोदी के विकास के कार्य और भारत माता देश के हित में लिए जा रहे फैसले पच नहीं रहे।
मुकेश दाधीच ने कहा इन देश विरोधी बयान देने वाले नेताओं की मानसिकता तो यह सिर्फ एक बानगी है जो अभी सामने आई है वरना निश्चित रूप से यह हमेशा से ही देश के हित के लिए तो इन्होंने कभी सोचा ही नहीं।