जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस थाना एस.एम.एस. अस्पताल जयपुर में इलाके में कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर समीर उद्दीन को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने पुलिस थाना एस.एम.एस. अस्पताल जयपुर में इलाके में कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर समीर उद्दीन निवासी आदर्श नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी समीर उद्दीन शराब का सेवन करने का आदि है। जो अपना शौक पूरा करने के लिए वाहनों की रेकी कर चोरी करता है।
इसके अलावा आरोपी के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाईकिल बरामद हुई है, जिनमें से एक मोटरसाईकिल इलाका थाना एस.एम.एस. अस्पताल एवं एक मोटरसाईकिल इलाका थाना सदर से चोरी करना बताया। पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा ही है। जिससे वारदात में प्रयुक्त वांछित वाहन चोरों एवं अन्य वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।