April 16, 2025, 8:58 am
spot_imgspot_img

सैमसंग ने भारत में गैलेक्‍सी S25 अल्‍ट्रा पर विशेष ऑफर्स की घोषणा की

गुरुग्राम। सैमसंग, भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, ने अपने नए स्मार्टफोन – गैलेक्सी S25 अल्ट्रा पर आकर्षक सीमित अवधि के ऑफर्स की घोषणा की। टाइटेनियम सिल्वरब्लू रंग में गैलेक्सी S25 अल्ट्रा खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 12,000 रुपये का इंस्‍टैंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, उपभोक्ता केवल 3,278 रुपये से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं।

यह विशेष ऑफर 30 अप्रैल, 2025 तक वैध है। इसमें उपभोक्ताओं को गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को इसकी अब तक की सबसे कम प्रभावी कीमत 1,17,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की मूल कीमत 12GB/256GB वैरिएंट के लिए 1,29,999 रुपये से शुरू थी।

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा एक शानदार एआई साथी है। इसमें वन UI 7 के साथ एआई एजेंट्स हैं, जो अलग-अलग ऐप्स में जटिल काम आसानी से करते हैं और स्‍पीच, टेक्स्ट, वीडियो व तस्वीरों के जरिए यूजर से बातचीत करते हैं। नाउ ब्रीफ दिनभर के लिए स्मार्ट सुझाव देता है, और नाउ बार चल रहे कामों का एक नया हब है। राइटिंग असिस्ट से काम तेजी से होता है, तो ड्रॉइंग असिस्ट से रचनात्मकता बढ़ती है। गैलेक्सी एआई रोजमर्रा के जीवन को बेहतर बनाता है। साथ ही, गूगल का नया सर्कल टू सर्च एआई ओवरव्यू और आसान वन-टैप एक्शन्स के साथ ज्यादा जानकारी देता है।

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को पावर देने वाला स्नैपड्रैगन® 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म फॉर गैलेक्सी, ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग को तेज करता है,जिससे बेहतरीन एआई अनुभव मिलते हैं। गैलेक्सी के लिए अनूठे कस्‍टमाइजेशन, जैसे प्रोस्केलर और सैमसंग का मोबाइल डिजिटल नैचुरल इमेज इंजन (mDNIe), गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को एडवांस्‍ड एआई इमेज प्रोसेसिंग और डिस्प्ले पावर दक्षता प्रदान करते हैं। इसके अलावा, फोन में नया 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर हर रेंज में असाधारण स्पष्टता के साथ शानदार शॉट्स देता है।

6.9-इंच क्‍वॉड HD+ स्क्रीन के साथ, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में डायनैमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले और 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट है, जो फ्लुड ट्रांज़िशन और शानदार क्‍लैरिटी सुनिश्चित करता है। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ड्यूरेबल टाइटेनियम और नया कॉर्निंग® गोरिल्ला® आर्मर 2है। सात पीढ़ियों के ओएस अपग्रेड और सात साल के सुरक्षा अपडेट के साथ, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा लंबे समय तक विश्वसनीय और बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा Samsung.com, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। गैलेक्सी S25अल्ट्रा टाइटेनियम सिल्वरब्लू, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर और टाइटेनियम ग्रे रंगों में उपलब्ध है। यह डिवाइस विशेष रंगों जैसे टाइटेनियम पिंकगोल्ड, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम जेडग्रीन में भी उपलब्ध है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles