जयपुर। जनता दरबार संस्थान के तत्वावधान में समाजसेवी विजय कौशिक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विशेष अभियान की शुरुआत की। जिसमें उन्होने सुरक्षित राजस्थान,स्वच्छ राजस्थान स्वस्थ राजस्थान का दिया नारा और आईएसआई मार्क के हेलमेट वितरण किए।
इस अभियान में जिसमें विधायक बालमुकुंदआचार्य के साथ डीसीपी ट्रैफिक सतीश सागर राणा, एसीपी ट्रैफिक नॉर्थ राजेंद्र सिंह, एसीपी कोतवाली अनूप सिंह, एसएचओ कोतवाली राजेश शर्मा, गजानंद गांधी, चांद कंवर, रविंद्र नरूका, विकास चौधरी, थ्रोबॉल नेशनल प्लेयर तमन्ना कौशिक एवं घनश्याम मुलानी ने शिरकत की।
स्वच्छ राजस्थान, स्वस्थ राजस्थान और सुरक्षित राजस्थान थीम पर अपना जन्म दिवस मनाते हुए हुए विशेष आयोजन में करीब 500 लोगों को हेलमेट बांटे गए। प्रदेश को स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की गुहार लगाई और स्वस्थ राजस्थान के लिए महिलाओं को मासिक श्रीपाद वितरत किया। इस दौरान उनको पहले हेलमेट लगाने की महत्वता समझाई और फिर नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया गया।
इस अभियान की शुरुआत जयपुर की छोटी चौपड़ से की गई। साथ ही राजस्थान में अभियान के लिए अलग-अलग टीम घटित की गई। जनता दरबार संस्थान के डायरेक्टर कार्यक्रम आयोजक और समाजसेवी विजय कौशिक ने बताया कि सभी बड़े शहरों में अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गुरुवार को विशेष रूप से जयपुर में कई एक्टिविटीज हुईं, जिसमें कई साथियों ने भाग लिया।
प्रमुख चौहारों पर चलाया गया अभियान:
कौशिक ने बताया, कि जयपुर शहर के कई चौहारों पर अभियान चलाया गया। छोटी चोपड़ सेंटर रहा और अन्य जगहों पर छोटी टीमों ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया। इस दौरान मुख्य रूप से युवाओं को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए अवेयर किया गया।
साथ ही हमेशा उच्च कवालिटी का हेलमेट उपयोग में लाने की बात की गई। अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में आए बालमुकुंदाचार्य ने भी लोगों को संबोधित किया और जयपुर में बढ़ते ट्रेफिक को देखते हुए हमेशा नियमों का पालने करने की बात की। साथ ही कार चलाते समय सीट बेल्ट और दो पहिया चलाने समय हेलमेट लगाने के लिए जागरुक करते हुए अपील की।