जयपुर। संघमित्रा खण्डेलवाल को आईआईएस यूनिवर्सिटी की ओर से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्हें यह उपाधि “डायनामिक्स ऑफ़ बाइंग बिहेवियर: ए स्टडी ऑफ ऑनलाइन एंड ऑफलाइन लग्जरी अपैरल्स ऑफ़ वीमेन (विद स्पेशल रेफरेंस टू जयपुर सिटी)” विषय पर शोध के लिए दी गई है। उन्होंने यह शोध कार्य डॉ. दीपिका सिंह के निर्देशन में पूरा किया है।
- Advertisement -