जयपुर। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में शुक्रवार को पवित्रा एकादशी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या श्रद्धालुओं ने श्री ठाकुर राधा सरस विहारी जू सरकार के दर्शन किए।
आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में शुक्रवार को पवित्रा एकादशी पर श्री ठाकुर राधा सरस विहारी जू सरकार का पुष्प श्रृंगार कर रेशम की पवित्रा और माला धारण कराई गई। शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में एकादशी के पदों का गायन किया गया।
- Advertisement -