जयपुर। सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय की आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में बुधवार को श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में शुक संप्रदाय का स्थापना दिवस भक्ति भाव से मनाया गया। सरस निकुंज परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि श्री ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी जू सरकार के विशेष मनोरथ महोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह सेवा भाव स्वरूप का दर्शन कराया गया। आचार्य पीठ में निज सेवा में विराजमान आचार्य पादुकाओं की चंदन इत्र सेवा की गई।
ठाकुरजी का पीत बसंती पुष्प श्रृंगार कर नवीन धान की बालियों और पीली सरसों की फसल अर्पित की गई। ठाकुर जी को मधुर मिष्ठ व्यंजन और केसर युक्त खीर का भोग लगाया गया। किशोरी जी राधारानी जू सरकार की ओर से ठाकुरजी सरकार सरस बिहारी जू को बरसाना और नंदगाव के स्वरूप में गुलाल धारण कराई गई। चटक मटक पीत दुपट्टा फगुआ भेंट कर के होरी खेलने का निमंत्रण दिया गया।