जयपुर l प्राचीन गेटेश्वर मंदिर गेटोर की छतरियां जयपुर में राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उपशाखा जयपुर पूर्व के चुनाव संपन्न हुए l सहायक चुनाव अधिकारी दुलीचंद शर्मा ने बताया कि संगठन के विधान अनुसार चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा एवं पर्यवेक्षक एन .पी. मिश्रा की उपस्थिति में चुनाव संपन्न कराए गए l
सरोज मीना अध्यक्ष, हेमंत कुमार जांगिड़ मंत्री दीपक खांडा कोषाध्यक्ष, डेजी तिवारी सभा अध्यक्ष, गुंजन भामू महिला मंत्री रेनू माहुर महिला संगठन मंत्री के पद पर सर्वसम्मति से से निर्वाचित हुए l
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मीणा, कुलजीत सिंह, चन्द्र प्रकाश यादव ,भंवर सिंह राठौड़ ,हेमंत कुमार जांगिड़ राजेंद्र पारीक, कोमल शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। प्रवक्ता मुकेश मीणा ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।