जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झालावाड़ टीम ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सरड़ा तहसील अकलेरा जिला झालावाड के सरपंच राधेश्याम एवं उसके दलाल पुत्र रवि कुमार मेहर को परिवादी से पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की झालावाड़ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि ग्राम पंचायत सरड़ा के ग्राम पिरथीपुरा में नरेगा कार्यों की मस्टरोल पास करने की एवज में कमीशन के रूप में सरपंच राधेश्याम सरपंच अपने पुत्र रवि कुमार के माध्यम से पचपन हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
इस पर एसीबी झालावाड़ टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपित सरपंच राधेश्याम को उसके पुत्र रवि कुमार सहित पच्चीस हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।