जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक के पास सैटेलाइट फोन मिला है। इसके बाद औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) की टीम ने विदेशी नागरिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। लेकिन विदेशी नागरिक सैटेलाइट फोन को लेकर कोई सही जवाब नहीं दे पाया। इस पर सीआईएसएफ की टीम ने विदेशी नागरिक को एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से इजिप्ट मूल का विदेशी नागरिक मुंबई जा रहा था। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट टर्मिनल के एंट्री गेट पर सिक्योरिटी जांच में विदेशी नागरिक के पास सैटेलाइट फोन मिला। जब केंद्रीय सीआईएसएफ की टीम ने विदेशी नागरिक से सैटेलाइट फोन को लेकर जानकारी मांगी। वह इसका सही जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने एयरपोर्ट थाने में विदेशी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। फिलहाल एयरपोर्ट थाना पुलिस इजिप्ट मूल के विदेशी नागरिक से पूछताछ कर रही है।