जयपुर। करौली जिले में थाना कोतवाली अन्तर्गत रविवार को अतिवृष्टि के कारण जलमग्न हुई शिव कॉलोनी तथा राम वाटिका कॉलोनी में फंसे 19 नागरिकों को एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने कारगर रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।
एसडीआरएफ के कमाण्डेन्ट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि रविवार प्रातः 08ः40 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम करौली से अतिवृष्टि के कारण पुलिस थाना कोतवाली के अन्तर्गत जलमग्न शिव कॉलोनी तथा राम वाटिका कॉलोनी में कुछ नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिलने पर मानसून सत्र 2024 में आपदा राहत एवं बचाव हेतु गठित एसडीआरएफ सी कम्पनी भरतपुर की रिजर्व पुलिस लाईन जिला करौली में तैनात रेस्क्यू टीम सी-06 के प्रभारी हैड कांस्टेबल फूलसिंह को अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश प्रदान किए गये।
रेस्क्यू टीम प्रभारी 10 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ प्रातः 09 बजे घटनास्थल पर पहुँचे। टीम कमाण्डर ने स्थिति का जायजा लिया और जलमग्न राम वाटिका कॉलोनी तथा शिव कॉलोनी में टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों पुनित शर्मा, बलकार सिंह, नरेश चन्द, लखपत सिंह, निरंजन सिंह, नरेश कुमार, राजेश कुमार, सुनिल कुमार तथा बलराम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
सबसे पहले रेस्क्यू टीम मोटर बोट एवं रोप रेस्क्यू की सहायता से जलमग्न राम वाटिका कॉलानी में फंसे नागरिकों के पास पहुँची। उसके बाद टीम ने राम वाटिका कॉलोनी में फंसे 04 नागरिकों को लाईफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। राम वाटिका कॉलोनी में रेस्क्यू ऑपरेशन करने के पश्चात टीम शिव कॉलोनी में फंसे नागरिकों के पास पहुंची। टीम ने राम वाटिका कॉलोनी में फंसे 15 नागरिकों को लाईफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
रेस्क्यू टीम ने जलमग्न राम वाटिका कॉलोनी एवं शिव कॉलोनी में फंसे कुल 19 नागरिकों को जीवित बचाकर एसडीआरएफ के स्लोगन ‘‘आपदा सेवार्थ कटिबद्धता’’ को पूर्णरूप से चरितार्थ किया है।