April 23, 2025, 9:30 pm
spot_imgspot_img

प्रदेश में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश जारी

जयपुर । राजस्थान पुलिस प्रदेश से गुमशुदा व्यक्तियों की निरन्तर तलाश कर रही है। प्रदेश के सवाई माधोपुर जिले से एक बालक, दौसा जिले से दो महिला एवं एक पुरुष, भरतपुर जिले से दो पुरुष, कोटपूतली बहरोड़ जिले से एक बालिका एवं एक पुरुष, अलवर जिले से एक बालिका, चुरू जिले से एक पुरुष, बाड़मेर जिले से एक महिला, सिरोही जिले से एक बालिका, जयपुर ग्रामीण जिले से एक बालक, झुंझुनू जिले से एक पुरुष तथा हनुमानगढ़ जिले से एक पुरुष तथा छ महिलाएं कुल 21 व्यक्ति अलग-अलग तारीख से लापता है। किसी को इनके बारे में कोई भी जानकारी हो तो कृपया तुरन्त जिला कंट्रोल रूम एवं संबंधित थाने पर सूचित करें।

सवाई माधोपुर जिले के पुलिस थाना कोतवाली गंगापुर सिटी क्षेत्र से 4 वर्षीय बालक खुशीराम पुत्र धर्मेन्द्र माली निवासी गंगाजी कोठी गंगापुरसिटी, कद 2.6 फीट, रंग गेहुंआ, पहचान लाल कलर की टीशर्ट एवं पायजामा पहन रखा है, लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

दौसा जिले के थाना बांदीकुई क्षेत्र से पुष्पा शर्मा पत्नी अनिल कुमार (45) निवासी नन्देश, कद 3.6 फीट, रंग सांवला, थाना मानपुर क्षेत्र से प्रिया कुमारी पुत्री राजेश माली (19) निवासी कुण्डेरा डूंगर, कद 5.6 फीट, रंग गेहुंआ, थाना मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र से ओमप्रकाश पुत्र रामफेर पटेल (35) निवासी मेहंदीपुर बालाजी, लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

भरतपुर जिले के थाना लखनपुर क्षेत्र से मोहन सिंह पुत्र रामशरण जाटव (70) निवासी पहरसर, कद 5.5 फीट, रंग सांवला, पहचान सफेद धोती व कमीज पहने हुए है, थाना कोतवाली क्षेत्र से विक्की उर्फ अमन पुत्र मुकेश खण्डेलवाल (35) निवासी कुन्देर गेट प्रभु सट्टे वाली गली, कद 5.6 फीट, रंग गोरा, लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

कोटपूतली बहरोड़ जिले के थाना हरसौरा क्षेत्र से सपना पुत्री मुकेश मेघवाल (15) निवासी मुगलपुर, कद 5.3 फीट, रंग गेहुंआ, थाना हरसौरा क्षेत्र से आरोपी संदीप गुर्जर (22), कद 5.7 फिट व रंग सांवला पर सपना को भगाने का आरोप है, दोनों लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

अलवर जिले के पुलिस थाना रैणी क्षेत्र से सीमा पुत्री उदयराम प्रजापत (17) निवासी पाली रैणी अलवर, कद 5 फिट, रंग सांवला लापता है, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है। चुरू जिले के थाना हमीरवास क्षेत्र से प्रताप सिंह पुत्र रामसिंह जाट (60) निवासी कालरी बडी, पहचान एक हाथ कटा हुआ है लापता है, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

बाड़मेर जिले के थाना बखासर क्षेत्र से वीरो देवी पत्नी पपूराम (26) निवासी बोली, कद 5 फीट, रंग गोरा, लापता है, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है। सिरोही जिले के पुलिस थाना भण्डार क्षेत्र से कविता पुत्री कानाराम (15) निवासी बडेची, हाल भंडार सिरोही, कद 4.5 फिट, रंग गेहुंआ, पहचान पूरी बांह का शर्ट व जींस पेंट पहने हुए, लापता है, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

जयपुर ग्रामीण जिले के थाना चंदवाजी क्षेत्र से कनिष्क पुत्र दमन सिंह (17) निवासी बीकाहेडी थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा, कद 6 फीट, रंग गोरा लापता है, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है। झुंझुनू जिले के थाना बुहाना क्षेत्र से पंकज पुत्र बसंत कुमार (30) निवासी बडबर, कद 5.7 फीट, रंग गोरा, लापता है, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

हनुमानगढ जिले के थाना टाउन क्षेत्र से कामना पुत्री राजेन्द्र कुम्हार (21) निवासी वार्ड नम्बर 9 नन्दराम की ढाणी, कद 5 फिट, रंग गोरा, पहचान सलवार सूट पहने है, थाना हनुमानगढ टाउन क्षेत्र से अनुप्रिया पुत्री कृष्ण लाल कुम्हार (28) निवासी वार्ड नं 2 चक 20 एचएमएच रामसरा नारायण, पहचान सलवार सूट पहने हुए है, थाना गोगामेडी क्षेत्र से रोहताश कुमार पुत्र कृष्ण लाल जाट (35) निवासी नुआ, रंग गेहुंआ, थाना पीलीबंगा क्षेत्र से सुनिता पुत्री दुलीचन्द (22) निवासी वार्ड नं 34 रावतसर, कद 5 फीट, रंग गोरा, पहचान हरे रंग का सलवार सूट पहने है।

थाना गोलूवाला क्षेत्र से सरोज रानी पुत्री मोहन लाल भाट (26), कद 5 फिट व रंग गोरा, थाना भिरानी क्षेत्र से पुजा पुत्री नवाब मेघवाल(21) निवासी शेरदा, रंग गेहुंआ, थाना भादरा क्षेत्र से समेस्ता पुत्री कृष्ण लाल कुम्हार(21) निवासी डुंगराना, रंग गेहुआ लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles