जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए ताइक्वांडो के फर्जी खेल प्रमाण जारी करने वाले राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसओजी ने आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके है। फिलहाल गिरफ्तार सचिव से पूछताछ की जा रही है।
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने दिनेश जगरवाल (50) निवासी सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर राजस्थान हाल पीटीआई ग्रेड थर्ड रा.उ.मा. विद्यालय नासनवा तहसील लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर हाल सचिव राजस्थान ताइक्वांडो संघ को ताइक्वांडो के फर्जी खेल प्रमाण जारी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। इस मामले मे की जांच से सामने आया कि आरोपी दिनेश जगरवाल प्रति अभ्यर्थियों से एक-एक लाख रुपये लेकर बिना ताइक्वांडो खेल खेले ही रिकॉर्ड में हेराफेरी कर जाली कागजात तैयार कर अभ्यर्थियों को खेलना बता कर रिकॉर्ड तैयार किया है।
जिसके आधार पर फर्जी अभ्यर्थियों ने सरकारी नौकरी प्राप्त कर ली। वहीं इस मामले में इससे पूर्व विमलेंदु कुमार झा, कमल सिंह, हितेश भादू (सरकारी अध्यापक) व मनोज कुमार (सरकारी अध्यापक) को गिरफ्तार किया जा चुका है । एसओजी की टीम आरोपी दिनेश से पूछताछ करने में जुटी है पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।