जयपुर। सोड़ाला थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार पलट गई। पुलिस की नाकाबंदी देख कार चालक ने ब्रेक लगा दिए। तेज रफ्तार के चलते कार तीन बार पलटी खाकर डिवाइडर से टकराकर रुक गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर कार सवार लोगों को बाहर निकला और फिर कार को सीधा किया। इसके बाद दोनों वहां से चले गए।
पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रात के समय सोडाला चौराहे पर पुलिस की विशेष नाकाबंदी की गई है। शुक्रवार रात साढे ग्यारह बजे एक तेज रफ्तार कार आई। नाकाबंदी को देख कार चालक ने अचानक कार को रोकना चाहा और ब्रेक लगाए। इस पर कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर तीन बार पलट गई।
हादसे के दौरान कार में एक युवक और महिला बैठी थी। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। गाड़ी के पलटने के दौरान महिला का हाथ कार के गेट में फंस गया और चोट आ गई। लोगों ने कार को सीधा कर रोड के किनारे लगाया। इसके बाद युवक घायल महिला को अपने साथ सवाई मानसिंह अस्पताल ले गया।