जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालीस लाख की चोरी करने वाले नौकरी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस चोरी नौकर का लडका सहित एक अन्य साथी शामिल है,जो नेपाल भागने की फिराक में बैठे हुए थे। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चालीस लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नगदी बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सौलह जनवरी को आदर्श नगर निवासी कैलाश गोयल ने मामला दर्ज करवाया था कि उन्होंने अपने घर पर बारह दिसंबर 2024 को बारह हजार रुपए महीने में पंकज थापा (20) थापा जिला कास्की पोखरा कास्की नेपाल को नौकर रखा है। वहीं पीडित कैलाश गोयल पन्द्रह जनवरी को उनका पूरा परिवार विद्याधर नगर में रिश्तेदार के कीर्तन फंक्शन में चले गए थे और नौकर पंकज थापा को छोड़कर गए थे। देर रात घर पहुंचे तो घर के सभी कमरे और अलमारी के ताले टूटे हुए मिले थे।
नौकर पंकज थापा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व सवा लाख रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज की। पुलिस टीम ने मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज और आस पास रहने वाले अन्य नेपाल निवासियों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि इस वारदात को नौकर पंकज व उसके साथियों झपट बहादुर, शेर बहादुर, राजेश सोप, कृष्ण बहादुर, पवन साही ने अंजाम दिया है।
जो वारदात के बाद पैदल-पैदल ट्रान्सपोर्ट नगर की तरफ गए जहां से उन लोगों ने दिल्ली के लिए बस पकड़ ली। जिस पर एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया। पुलिस टीम ने बस स्टैंड पर सर्च किया तो पुलिस के हाथ झपट बहादुर, कृष्ण व राजेश सोप लगे को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चालीस लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नगदी बरामद की है। वहीं अन्य साथियों के तलाश के लिए पुलिस टीम को नेपाल बॉर्डर और उत्तराखंड की तरफ भेजा गया है।