जयपुर। प्रजापति विहार पटेल मार्ग के सामने न्यू सांगानेर रोड स्थित मंदिर श्री चिंताहरण काले हनुमान जी में 6 अप्रैल से 12 अप्रैल को होने वाले सप्त दिवसीय एकादश कुंडात्मक श्री हनुमत महायज्ञ हनुमान जयंती के मौके पर किया जा रहा है । महायज्ञ के तहत प्रथम दिवस विशाल कलश यात्रा निकाली गयी ।
महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज ने बताया कि साधु संतों में काठिया परिवराचार्य स्वामी रामरतन देवाचार्य महाराज, द्वाराचार्य जुगल किशोर देवाचार्य महाराज, द्वाराचार्य अवधेश देवाचार्य महाराज, स्वेज फार्म, अयोध्या दास महाराज के साथ साथ राजस्थान के अनेक साधु संतों का प्रतिदिन आशीर्वाद मिलेगा ।
महायज्ञ के निमित्त अलग-अलग श्याम सेवी संस्थाओं के द्वारा 12 अप्रैल तक प्रतिदिन यज्ञ, श्री हनुमत कथा एवं भजन संध्या का श्रद्धालु आनंद लेंगे। कथावाचक वृंदावन के केशव महाराज भक्तों को राम कथा श्रवण करवाएंगे। इस यज्ञ के माध्यम से गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की अपील की जाएगी ।
11 कुंडीय महायज्ञ में 2100 किलो हवन सामग्री काले तिल चावल जो बुरा हवन सामग्री में काम में ली जाएगी ।महायज्ञ में प्रतिदिन संत महंतों का आगमन आशीर्वचन सत्संग का आयोजन होगा । महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के सानिध्य मे महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । 12 अप्रैल हनुमान जयंती के मौके पर संत महंतों के सानिध्य में महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी ।