जयपुर। मानसरोवर किरण पर स्थित टीबेश्वर महादेव मंदिर में एच आर फाउंडेशन के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें कथा के शुभारंभ से पूर्व श्री पुरुषोत्तम कृष्णाचार्य महाराज के सान्निध्य में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। मंगलवार को कलश यात्रा प्रात 8 बजे श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर- 2 से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई टीबेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण किए और मंगल गीत गाती हुई यात्रा में शामिल हुई।
जिसके पश्चात श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। व्यवस्थापक सुरेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है। जो दोपहर 1 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को कलश यात्रा के शुभारंभ के पश्चात ही कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ है। जिसके बाद बुधवार को सुखदेव जन्म,सृष्टि उत्पति व ध्रुव चरित्र,जड़ भरत चरित्र कथा का आयोजन किया गया।
वहीं गुरुवार को श्री वामन भगवान अवतार के बारे में कथा,शुक्रवार को श्री राम जन्म एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव ,शनिवार को श्री गोवर्धन पूजा, रविवार को रुकमणी कृष्ण विवाह उत्सव ,सोमवार को श्रीसुदाम चरित्र एवं व्यास पूजा व मंगलवार को श्री लक्ष्मीनाराण्या महायज्ञ एवं पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।