जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत श्याम नगर, जयसिंहपुरा खोर, ट्रांसपोर्ट नगर, खो-नागोरियान एवं कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली चार महिलाओं सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक 34 ग्राम 87 मिलीग्राम, गांजा 562 ग्राम, अवैध हथकड़ शराब 10 लीटर, परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन एवं बिक्री की राषि 1 लाख 97 हजार रूपये बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने याम नगर, जयसिंहपुरा खोर, ट्रांसपोर्ट नगर, खौ-नागोरियान एवं कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में सरोज कंवर (57) निवासी जामडोली रोड जयसिंहपुरा खोर जयपुर,शांति देवी (32)निवासी नीमकाथाना जिला नीमकाथाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर, सुगना सांसी (30)निवासी जेडिए कॉलोनी मीणा पालड़ी खोह नागोरियान जयपुर,सुनिता सांसी (38) निवासी सिद्वार्थ नगर खोह नागोरियान जयपुर, सुनील जाबडोलिया (24)निवासी निवाई जिला टोंक हाल भांकरोटा जयपुर, जीतराम चौधरी (23)निवासी गांव राजपुराबास पुलिस थाना पचेवर जिला टोंक और बीनू सांसी (21) निवासी कानोता जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक 34 ग्राम 87 मिलीग्राम, गांजा 562 ग्राम, अवैध हथकड़ शराब 10 लीटर, परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन एवं बिक्री की राषि 1 लाख 97 हजार रूपये बरामद किए गए है। पुलिस आरोपितों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ क रही है।