जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे सात जुआरियो गिरफ्तार किया है और साथ ही उनके पास से 7 लाख 2 हजार रुपए की जुआ राशि भी बरामद की गई है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक मकान में जुआ खेल रहे नादान सिंह, बहादुर सिंह, सरफराज, श्यामलाल, राजपाल और बाबूलाल को गिरफ्तार किया है । सभी आरोपित दोष और सवाई माधोपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उनके पास से 7 लाख 2 हजार रुपए की जुआ राशि भी बरामद की है।
- Advertisement -