जयपुर। सदर थाना इलाके में गत दिनों पहले गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगाने वाले सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनकी इलाके में परेड करवाई। जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी सात बदमाशों को फटे हाल इलाके में घुमाया गया। इनमें से एक बदमाश हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा है। जिसके घर के बाहर कुछ दिन पहले बदमाशों ने फायरिंग की थी। फायरिंग का बदला लेने के लिए ही राहुल ने दूसरी गैंग के लोगों के घर के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़ करवाई। साथ ही पुलिस ने आरोपितो के पास से वारदात में प्रयुक्त चार वाहन सहित पाईप और सरिए बरामद किए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सदर थाना इलाके में स्थित हसनपुरा के रहने वाले मोहम्मद शरीफ कुरैशी और रुपेंद्र कुमार ने थाने में मामल दर्ज करवाया था कि थाना क्षेत्र के मेहरों का मोहल्ला, धोवियों का चौक हसनपुरा ए और राजीव नगर हसनपुरा में रात के समय खड़े करीब 15-20 वाहनों ने तोड़फोड़ की गई। कारों में लाठी, पाइप और सरिए से तोड़फोड़ की गई। क्षतिग्रस्त कर कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज पड़ताल करते हुए हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा पुत्र (49) निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर, मोहम्मद इमरान (33) निवासी शास्त्री नगर जयपुर,मोहम्मद आफताब उर्फ बंटी (24) निवासी भट्टा बस्ती जयपुर,फरमान (26) निवासी राजीव नगर सदर जयपुर , शोएब (19) निवासी संजय नगर भट्टा बस्ती, जयपुर, सोहिल (22) निवासी मेहनत नगर सोडाला जयपुर और अब्दुल वहीद उर्फ बल्लू (32) निवासी राजीव नगर सदर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इनके पास से लोहे की रॉड और सरिए बरामद किए। वहीं हसनपुरा इलाके में बदमाशों की परेड कराई।
पुलिस जांच सामने आया है कि वाहनों में तोड़फोड़ की शुरुआत मोहम्मद शरीफ और हसनपुरा के बदमाश मुजम्मिल मिर्जा के घर के सामने से हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए जांच की गई। जांच में सामने आया कि बदमाश मुजम्मिल ने 27 सितंबर 2024 को वसीम अहमद नाम के बदमाश की कार में आग लगा दी थी। घटना शास्त्री नगर के व्यास कॉलोनी की थी। इसके बाद मुजम्मिल के जीजा अकरम (सदर पुलिस थाना का हिस्ट्रीशीटर), बदमाश कुलदीप गहलोत, हनी टाइगर और इनके साथियों ने हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के सिंधी कॉलोनी स्थित घर पर 29 नवंबर को फायरिंग की थी।
राहुल नंदा की मां अरुण देवी ने जवाहर नगर थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें मुजम्मिल मिर्जा का भी नाम था। पुलिस जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा और वसीम अहमद ने फायरिंग का बदला लेने के लिए मुजम्मिल व अकरम के हसनपुरा ए में स्थित घर पर हमला कराया। हसनपुरा इलाके का बदमाश फरमान पुत्र पप्पू कुरैशी भी शामिल था। साथियों को लेकर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक कार में आग लगा दी।