November 13, 2024, 4:06 am
spot_imgspot_img

प्रॉपर्टी डीलर के लिए काम करने और लोगों के साथ मारपीट करने वाले सात बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर के लिए काम करने वाले हरियाणा और भरतपुर के रहने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश अवैध कब्जा करने से लेकर लोगों के साथ मारपीट करने की वारदात करते हैं। वहीं प्रॉपर्टी डीलर नरेश अग्रवाल के लिए पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है। थानाधिकारी उदयसिंह ने बताया कि प्रोपर्टी डीलर के लिए काम करने वाले प्रशांत सिहं (27) निवासी बोदकला जिला चरखी दादरी हरियाणा हाल कानोता जयपुर,अजय कुमार (27) निवासी पटोदी जिला गुरुग्राम हरियाणा हाल निवासी कानोता जयपुर ,मनोज (27) निवासी मंडावर जिला खैरथल तिजारा हाल कानोता जयपुर,योगराज (22) निवासी मांडण जिला बहरोड़ हाल कानोता जयपुर,सुनिल (28) निवासी मांडण जिला बहरोड हाल प्रताप नगर जयपुर ,तरुण सिंह (26) भुसावर जिला भरतपुर और अंकित (24) निवासी भिवाडी जिला भिवाडी हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि यह सभी लड़के प्रॉपर्टी डीलर नरेश अग्रवाल के लिए काम करते हैं। वह इन्हें 25 हजार रुपए भाड़े पर रखता है। इन बदमाशों ने नरेश अग्रवाल के कहने पर सात नवम्बर को गांव मोहनपुरा इलाका थाना बस्सी जयपुर में महिलाओं व बच्चों के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की थी। इनकी संख्या करीब 50 के आसपास है। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नरेश अग्रवाल के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। सभी आरोपी पूर्व में हरियाणा में पहलवानी करते थे। गौरतलब है कि शुक्रवार को थाने का जाप्ता इलाके में गश्त और नाकेबंदी कर रहा था। शाम करीब 7 बजे साम्भरिया रोड के पास खुली जीप में पहलवान टाइप के लड़के जीप में बाहर पैर लटका कर आने जाने वाले लोगों पर फब्तियां कस रहे थे।

चिल्लाते व शोर शराबा करते हुए जा रहे थे। इनके बारे में लोगों ने पुलिस को अवगत कराया। लोगों ने बताया कि 20-30 लोग इकट्ठे होकर आए दिन बहन- बेटियों की तरफ गलत इशारा कर फब्तियां कसते हैं। कोई बोलता है तो इलाज करने की धमकियां देते हैं। खाली जमीनों पर प्रॉपर्टी बिजनेसमैन के लिए गलत कब्जे कराते है। पुलिस टीम ने खुली जीप में घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ करना चाहा। उन्होंने तुरंत एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बुला ली। इसमें तीन चार लड़के पहलवान टाइप के तुरन्त आए। कहने लगे कि हमें रोकने वाला कोई नहीं। हम चाहे जो कर सकते हैं। हमारे खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत कैसे हो गई। पुलिस ने बदमाशों को समझाइश करने का प्रयास किया। सभी गुस्सा हो गए। इस पर बदमाशों को डिटेन कर पुलिस थाने ले गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles