जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार चल रहे एक शातिर नकबजन शंकर बागरिया को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पुलिस ने संजय बागरिया,प्रधान बागरिया और छगन बागरिया उर्फ तग्गू उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी शंकर से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार चल रहे एक शातिर नकबजन शंकर बागरिया निवासी भिनाय जिला केकड़ी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का नकबजन है।
जो रात-दिन में रेकी कर सूनसान मकानों में नकाबपोश होकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं इससे पूर्व पुलिस ने संजय बागरिया,प्रधान बागरिया और छगन बागरिया उर्फ तग्गू उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया जा चुका है।