जयपुर। समाज श्री सीताराम जी की ओर से छोटी चौपड़ स्थित श्री सीतारामजी मंदिर में शरद पूर्णिमा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया। मंदिर महंत नंदकिशोर ने ठाकुरजी का पंचामृत से स्नान कराकर नई पोशाक धारण कराई।
समाज के मंत्री रामबाबू झालानी ने बताया कि शरद पूर्णिमा की शाम को खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखा गया। समाज के लोगों ने ठाकुर जी को रास, चौपड़ और पासे के पद गाकर रिझाया। रात्रि 11 बजे बाद भक्तों को प्रसाद के रुप में खीर का वितरण किया गया ।