April 23, 2025, 9:50 pm
spot_imgspot_img

शहनाज़ शेख, मिष्टी खत्री और कनिका शेट्टी ने जीता द फैशन पेज का खिताब

जयपुर। ओबेरॉय इंटरटेनमेंट के बैनर तले पाम रिजॉर्ट जयपुर में द फैशन पेज ब्यूटी पेजेन्ट् का आयोजन किया गया। शो डायरेक्टर सैम ओबेरॉय ने बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट में शहनाज़ शेख ने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता जबकि मिष्टी खत्री ने मिस इंडिया बनी। कनिका शेट्टी को मिस इंडिया राजस्थान के खिताब से नवाजा गया। द फैशन पेज मिस्टर इंडिया का खिताब सौरभ भारद्वाज ने जीता। कार्यक्रम के दौरान फिल्ममेकर एवं एक्टर महावीर कुमार सोनी ने शो स्टॉपर रहे।

खूबसूरत लिबासों में सजी मॉडल्स ने रैम्प पर कैटवॉक कर पीएस लाउंज सैलून के लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स और हेयर स्टाइल्स को शोकेस किया। तीन राउंड्स में हुए फैशन शो में मॉडल्स ने निवारा एकेडमी ऑफ फैशन और वृंदा फैशन लेबल की ड्रेस पहनकर कैटवॉक की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नंदकिशोर भिंडा, अंकेश माथुर और बृजमोहन शर्मा रहे जबकि सेलिब्रिटी गेस्ट सुल्तान शाहिद अहमद और महावीर कुमार सोनी, फतेह सिंह रहे। मुख्य संरक्षक डॉ. गोविंद सिंह, ब्रांड एंबेसडर जितिन चौधरी, जूरी मैं पूजा शर्मा, ममता जायसवाल, पूजा शर्मा, खुशी, शालू मेहरा, ईशा कोहली, राहुल शर्मा, चेल्सी तंवर रहे।

कार्यक्रम में मंच संचालन करण परिहार ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में द दिवास क्लब की फाउंडर कीर्ति जोशी, पूजा परिहार, पवन सैन, कुसुम सैन और अविनाश शर्मा, वैश्वी मल्टीवेंचर्स के डायरेक्टर अमन वर्मा, प्रशांत शर्मा, संदीप पालीवाल, निशा शर्मा, पत्रकार साबिर कुरैशी, अभय नाग, सचिन शर्मा, कुलदीप यादव, गरिमा बनोलिया, धीरज शाह, शिल्पी सैनी, शकुंतला टैलर, रोजी बारोंलिया, रानू सोनी, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, मो. अजहरुद्दीन, नेहा कुमारी ने शिरकत की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles