जयपुर। राजधानी जयपुर में सावन के चौथे सोमवार यानी 12 अगस्त को सोडाला नंदपुरी स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव -हनुमान मंदिर में हरिद्वार से लाए गंगाजल से भगवान शिव का महा शिवाभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही कैलाश मानसरोवर, सरयू, गंगा, यमुना, नर्मदा, गंगा सागर, बद्रीनाथ, पुष्कर, और रामेश्वरम से भी पवित्र जल की व्यवस्था की गई है। हरिद्वार से अभिषेक के लिए टैंकर के जरिए गंगाजल मंगवाया जा रहा है। इसे लेकर मंदिर महंत आचार्य अवधेश दास महाराज ने गंगाजल लाने के लिए जयपुर से रथ को रवाना किया और जयपुर में गंगाजल का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक पंकज ओझा ने बताया कि सावन के चौथे सोमवार यानी 12 अगस्त को दिन मंदिर में सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक भगवान भोलेनाथ का शिव महाभिषेक किया जाएगा। इसके लिए कई प्रमुख तीर्थस्थलों से पवित्र जल मंगाए गए है। वहीं महाभिषेक के लिए हरिद्वार से 21 हजार लीटर पवित्र गंगाजल एक टैंकर में लाया जाएगा। इस आयोजन के लिए संतों की उपस्थिति में गंगाजल लाने के लिए गंगाजल रथ रवाना किया गया।
पंकज ओझा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पंकज ओझा ने बताया कि यह भव्य कार्यक्रम अवधेश दास महाराज के पावन सानिध्य में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर स्वेज फार्म, सोडाला में सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। साथ ही महादेव का अभिषेक भगवान भोलेनाथ को प्रिय और पवित्र औषधियों जैसे विजया, प्रियंगु, नागकेसर, इत्र, दूध, शहद आदि से दिव्य वेद मंत्रों के साथ किया जाएगा। साथ ही मंदिर में बेलपत्र और शमी पत्र की भी निशुल्क व्यवस्था की जा रही है।
वहीं इस कार्यक्रम के लिए किसी से भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी जयपुरवासी इस दिन यहां आकर हरिद्वार से लाए इस गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक कर सकेंगे। यह आयोजन भगवान शिव के आशीर्वाद को प्राप्त करने और धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है।