February 5, 2025, 9:36 am
spot_imgspot_img

शिवसेना संगठन ने निकाली विशाल भगवा रैली

जयपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जन्मजयंती व हिन्दू हृदयसम्राट सेनापति, शिवसेना सुप्रीमों श्रद्धेय बालासाहेब ठाकरे साहेब की 99वीं जन्मजयंती एवं शिवसेना कोटा इकाई की 22वीं विजयी दिवस होने पर राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद बपावर में शिवसेना संगठन द्वारा विशाल भगवा रैली निकाली गई। जोकि कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए सभा स्थल पर पहुंची।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पदम जैन शिवसेना राजस्थान राज्य प्रमुख ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जन्मजयंती व हिन्दू हृदय सम्राट, सर सेनापति, शिवसेना सुप्रीमों, श्रद्धेय बालासाहेब ठाकरे साहेब की 99वीं जन्मजयंती पर उन्हें नमन करते हुए साहेब जीवनी पर प्रकाश डाला। जिसमे साहेब के देश व धर्म के प्रति समर्पण की भावना को समझते हुए भारत रत्न समर्पित करने की राजस्थान के समस्त शिवसैनिकों की ओर से मांग की।

जैन ने प्रकाश डालते हुए बताया कि देश में हिन्दूओं की आवाज को बुलन्दी पूर्वक रखने वाला और हिन्दूओं का एक मात्र रक्षक कौन ठाकरे साहेब थे। इसके अलावा हज यात्रियों को रोकने की हिम्मत दिखाने और हिन्दूओं की आस्था का केन्द्र अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम चन्द्र की जन्म भूमि से अतिक्रमण हटवाने वाला ठाकरे साहेब ही थे। इस कार्यक्रम में शिवसेना जिला प्रमुख गणेश चौबदार, शिवसेना तहसील प्रमुख राजू खटीक, तहसील प्रवक्ता सूरज गोचर व भारी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।

राजस्थान के सिरोही जिला प्रमुख रमेश रावल, पाली जिला प्रमुख सोहन सिंह राव, चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गोपाल वेद, नागौर जिला प्रमुख नारायण राम बिडियासर, जालोर जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी ओम चौधरी, झालावाड़ पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश आनन्द, सूरतगढ़ तहसील प्रमुख कपिल फुलका, आबू रोड़ शहर प्रमुख लालाराम खारवाल, पिंडवाड़ा में उप जिला प्रमुख भरत राजपुरोहित, माउंट आबू नगर प्रमुख प्रशांत सिंह, जिला पदाधिकारी प्रताप सिंह मकवाना सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में नेताजी सुभाषचंद्र बोस, श्रद्धेय श्री बालासाहेब ठाकरे साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की व गौ सेवा एवं फल, मिष्ठान, वितरित कर जन्मजयंती कार्यक्रम को सम्पन्न किया ।

साथ ही शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे, युवासेना प्रमुख शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में निरन्तर सामाजिक हित के कार्य करते रहकर शिवसेना संगठन को राजस्थान में मजबूती प्रदान करने को लेकर सहमति जताई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles