April 17, 2025, 10:54 pm
spot_imgspot_img

श्रेया अरोड़ा ने जीता मिस एंड लिपी पांडे मिसेज़ प्राइड ऑफ राजस्थान सीजन 3 का किताब

जयपुर । ग्लैमर, हुनर और सम्मान का अद्वितीय संगम राजस्थान फैशन फेस्टिवल 2025 के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मालवीय नगर स्थित फोर्ट, जश्न में हुआ। वंशिका आर्ट्स एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल के तहत मिस एंड मिसेज़ प्राइड ऑफ राजस्थान सीजन 3 और राजस्थान प्राइड अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फाउंडर और आयोजक, पूजा मक्कड़ ने बताया कि, “मिस प्राइड ऑफ राजस्थान सीजन 3 की श्रेया अरोड़ा विजयता; पहेली रनर उप मुस्कान वर्मा और दूसरी रनर उप खुशबू कुमावत एंड मिसेज़ प्राइड ऑफ राजस्थान सीजन 3 की विजेता लिपी पांडे पहेली रनर उप अनुकृति और दूसरे रनर उप माधवी रहीं। जिनका चयन मिस प्राइड ऑफ राजस्थान 2023, दिशा कुमावत; मिसेज़ प्राइड ऑफ राजस्थान 2023, दलजीत परसिजा और मिस फेमिना एफबीबी कलर टॉप 7 फाइनलिस्ट, ऐश्वर्या नौटियाल और मॉडल एंड एक्ट्रेस, दीपांशी तिवारी ने किया।

चेयरमैन, के.वी.एस.एस, लालचंद चिराग और ओनर, सनीर बुटीक होटल, प्रतीक सलूजा ने बताया कि, कार्यक्रम का मुख्य और विशेष आकर्षण रहा कैंसर सर्वाइवर द्वारा रैंप वाक जिसमें मनीला सिंह; तमन्ना वर्मा; सिमरन श्रीमाल और शशि छजलानी ने भाग लिया। जिनको एपी कलेक्शंस के अलोक अग्रवाल ने डिज़ाइन किया था। राजस्थान के विभिन्न शहरों से चयनित प्रतिभागियों ने इस भव्य कार्यक्रम में आत्मविश्वास, सौंदर्य और शैली का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जयपुर मेयर, ज्योति खंडेलवाल; मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल, दीप्ती सैनी चौधरी; अपनी मूछों की लंबाई के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, राम सिंह चौहान रहे। मनोज सोनी ने इस कार्यक्रम का निर्देशन किया है।

कार्यक्रम की कला और सांस्कृतिक हेड, डॉ. रश्मि अरोड़ा ने बताया कि, राजस्थान प्राइड अवॉर्ड्स एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड के सपोर्ट से किये जा रहे थे जिसके तहत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 21 हस्तियों पूजा शर्मा; स्वाति गुप्ता; तब्बू बानो; राजाराम; के. सी. शर्मा; डायना; द्रौपदि; राम सिंह रजोरिया; योगेश कुमार सैन; आभा सिंह; पुरुषोत्तम जहाँगीड; आदित्य सिंह राठौड़; युवराज सिंह राठौड़; राम स्वरूप; मनोज कुमार सैन; डॉ. महेश गौड़; देवेंद्र बाबू लाल; सुमन शर्मा; आभा सिंह; अविनाश कुमार और सीमा पारीक को सम्मानित किया गया।

भारत के एकमात्र कांसेप्ट किंग डिज़ाइनर अभिषेक वशिष्ठ ने इस कार्येक्रम में अपनी 2 प्रस्तुतियां दी जिनमें उन्होंने हमारे गौरवशाली इतिहास में मराठा साम्राज्य की झलक तथा सत्यमेव जयते में हमारे देश, देश भक्ति और माँ दुर्गा से ओतप्रोत भावनाओं को अपने कलेक्शन में प्रदर्शित किया। इस कलेक्शन को शो स्टॉपर चेतन राजवंशी, सोफिया, माही अग्रवाल, नैना देशमुख, मुनिश मल्होत्रा ने प्रस्तुत किया।

राजस्थान का ये सबसे बड़ा राजस्थान फैशन फेस्टिवल न केवल एक फैशन शो है, बल्कि यह हमारे सामाजिक जिम्मेदारियों की प्रतिबिंबित को दर्शाता है। यह कार्यक्रम नारी शक्ति को आत्मबल प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है ताकि हर प्रतिभा अपनी जीवन शैली और सोच को एक नई दिशा दे सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles