जयपुर। श्री बाबा रामदेव साईकल एवं ट्राई साइकिल यात्रा-2024 के तहत श्री गुलाब महाराज एवं सर्वोदय विकलांग सेवा समिति के तत्वावधान में देश में हरियाली व शांति के लिए साईकल व ट्राई साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। श्री बाबा रामदेव जी की 22वीं भव्य साइकिल यात्रा जयपुर से रामदेवरा रुणिचा के लिए मंगलवार को प्रात 7 बजे रवाना हुई।
जिसका शुभारंभ हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बाल मुकुंदा आचार्य ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक भी शामिल हुए। यात्रा प्रारंभ करने से पहले सभी दिव्यांगों ने प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज की पूजा-अर्चना करने के बाद उनके जयकारों के साथ प्रथम यात्रा जोशी कॉलोनी, राजा मल का तालाब से व दूसरी साइकिल यात्रा बाबा रामदेव मंदिर,लंगर का बाला जी, पुरानी बस्ती से रवाना हुई।