जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि मठ श्री गलता जी में श्रीवैष्णव मण्डल, रामानुज वेदान्त गुरुकुल एवं श्री गलता पीठ के अर्चकों एवं भक्तों के सहयोग से मनाए जा रहे 7 दिवसीय दिव्य ब्रह्मोत्सव का अवभृथ स्नान के साथ समापन हुआ। विद्वतजन एवं आचार्यों ने भगवान के साथ पवित्र कुण्ड में स्नान किया। यज्ञवेदी कुण्ड में तीर्थ का जल ना होने के कारण अवभृथ स्नान गोपाल कुण्ड में ही किया गया।
श्री वैष्णव मण्डल जयपुर के अध्यक्ष डॉ. लीला पुरुषोत्तम ने बताया कि भगवान श्रीनिवास, श्रीदेवी, भूदेवी का सात दिवसीय ब्रह्मोसव बड़े उत्साह एवं हर्ष के साथ मनाया गया। नित्य वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विभिन्न उत्सव आयोजित किए गए। दिव्य प्रबन्ध, तिरुप्पावै, तिरुपल्लाण्डु, शात्तुमुरै आदि पाठ किए गए। सभी भक्तों को तीर्थप्रसाद, गोष्ठी, तुलसी, शठारि आदि दिए गए। श्री सूक्त, पंचसूक्त, मूलमंत्र, मूल रामायण आदि से नित्य हवन हुए। नित्य संध्याकाल में बलिहरण किया गया।
इस अवसर पर मृदाहरण, अंकुरारोपण, रक्षाबंधन, दिव्य तिरूमंजन, तीर्थ-भ्रमण, डोला-उत्सव, दीपोत्सव, कल्याणोत्सव, पुष्पयाग, सहस्त्रनाम-अर्चन, अन्नकूट आदि विभिन्न उत्सव मनाए गए।
आयोजन के लिए दक्षिण भारत से विद्वान पधारे, मालाएं-फूल आदि भी दक्षिण भारत से मंगाए गए। दक्षिण भारत में विशेष रूप से बनवाए गए शेष वाहन में भगवान श्रीनिवास, श्रीदेवी एवं भूदेवी विराजमान हुए। अष्टोत्तरशत अर्चन के लिए कलकत्ता से कमल के पुष्प मंगवाए गए। रत्नजड़ित मुथांगी सहित भगवान के वस्त्र एवं आभूषण एवं श्रृंगार की सामाग्री भी दक्षिण भारत से मंगवाई गईं। वाद्यम बजाने वाले एवं पाचक आदि भी दक्षिण भारत से पधारे। भगवान और अम्मा जी का नित्य अति आकर्षक श्रृंगार किया गया।
छोटीकाशी के संतों-महंतों का मिला सान्निध्य
इस अवसर पर स्वामी सम्पतकुमार अवधेशाचार्य महाराज, स्वामी राघवेन्द्राचार्य महाराज, स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज, लक्ष्मीनारायण मंदिर के स्वामी त्रिविक्रमाचार्य महाराज, मुरलीमनोहर मंदिर के राघवेन्द्राचार्य महाराज, नृसिंह मंदिर के स्वामी नारायणाचार्य महाराज, वृंदावन से पधारे स्वामी नारायणाचार्य , बस्सी से पधारे स्वामी त्रिविक्रमाचार्य सहित अरुणेश्वर , रामानुज डेरेवाला, डॉ. लीला पुरुषोत्तम, लक्ष्मीनिवास बांगड़, रामप्रकाश चौधरी, कृष्णकुमार रावत, ओमप्रकाश चौधरी, श्याम भूतड़ा, गिरिराज शर्मा, रतन मीणा, डॉ. प्रशांत कोठारी, वसुन्धरा, शशि पारीक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।