जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अति प्राचीन दाहिनी सूँड़ व दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में अयोध्या में श्री रामलला के विराजित होने के उपलक्ष में मंदिर में अनेक कार्यक्रम होंगे ।
युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सानिध्य में प्रातः गणपति की पूजा अर्चना कर नवीन पौषाक धारण करवाई जाएगी तथा श्री गणपति के अथर्वशीर्ष के पाठ किये जाएँगे एवं प्रतिष्ठा के समय गणपति की विशेष आरती कर भक्तों में फल का वितरण किया जाएगा।
सायंकालीन महाआरती से पूर्व मंदिर में 1008 दीपक प्रज्वलित किये जाएँगे तत्पश्चात रात्रि 10 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम होगा , इस अवसर पर मंदिर में आतिशबाजी होगी तथा मंदिर परिसर पर पचरंगी झंडे लगाकर आकर्षक विद्युत सजावट की जाएगी, सायं आरती के बाद भक्तजनों को हल्वा प्रसादी वितरित की जाएगी ।