जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्र जी मंदिर में शुक्रवार को आठ दिवसीय श्री राम जानकी विवाह मंगल महोत्सव का श्रीगणेश हुआ। प्रथम पूज्य गणपति को निमंत्रण देकर आयोजन निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की। मंदिर महंत नरेंद्र तिवारी ने विघ्न विनाशक गणेश जी महाराज की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रीराम विवाह के बधाइयों के पद गाए गए। शनिवार को ठाकुरजी जनकपुर में जाएंगे। वहां नगर भ्रमण का उत्सव मनाया जाएगा।
इसके बाद गौरी पूजन, धनुष यज्ञ, सगाई तिलक, मेहंदी उत्सव होंगे। उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन शाम को छह बजे से रामायण एवं मिथिला पद्धति के अनुसार विविध वैवाहिक प्रसंगों का श्रवण कराया जाएगा। श्री रामजानकी विवाह महोत्सव में नगर दर्शन, पुष्प वाटिका प्रसंग, धनुष यज्ञ, गौरी पूजन के उत्सव मंदिर भक्त समाज द्वारा मिथल पुर की पद्धति से मंदिर परिवार की ओर से किए जाएंगे।
ठाकुर जी की बारात जाट के कुआ स्थित हलकारा भवन से सज धज कर बैंडबाजे, हाथी,घोड़ा के लवाजमे के साथ मंदिर पहुंचेगी। जगह-जगह आतिशबाजी की जाएगी। 21 नवंबर को कुंवर कलेवा का उत्सव होगा। श्री राम जी को जनकपुर वाले 56 भोग जिमाएंगे। इसके बाद जनकपुर से विदाई होगी और अवधपुर में स्वागत किया जाएगा। 22 नवंबर को अयोध्या में दूल्हा-दुल्हन के आगमन के अवसर पर पैसारा मिजमानी उत्सव मनाया जाएगा।