जयपुर। श्री गणेश मित्र मंडल का 23वा वार्षिक उत्सव के मौके पर गोवर्धन पुरी गलता गेट में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाकर फाल्गुनी झांकी सजाई गई । श्री गणेश मित्र मंडल अध्यक्ष राजकुमार पलडिया ने बताया कि फाग उत्सव में बाबा श्याम की गुलाल के गजरो से बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार हुआ बाबा को सतरंगी गुलाल अर्पित कर 56 भोग की झांकी सजाई ।
अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ भजन गायक कुमार गिरिराज, हेमलता खंडेलवाल, रामावतार शर्मा, राहुल खंडेलवाल, राज राठौर, आदित्य छिपा, अनिल पाराशर ,मंजू शर्मा ने बाबा श्याम की फाल्गुनी रचनाओं से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।
“म्हारा श्याम रंगीला पलका उगाड़ो फागण आ गयो”
“बाबा श्याम के दरबार मची रे होली बाबा श्याम के”
भजन संध्या का मुख्य आकर्षण चंग धमाल रहा भक्तों ने बाबा श्याम के साथ फूलों की होली खेली । फागोत्सव मे इत्र वर्षा पुष्प वर्षा अनवरत होती रही । संत महंतो का परम सानिध्य प्राप्त हुआ । बाबा की ज्योत सेवा में पंकज महाराज रहें ।
मंडल परिवार के संरक्षक शंकर लाल यादव कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार लोदीका महामंत्री जगदीश सैनी स्वागत मंत्री मनीष अग्रवाल सचिव कैलाश शेरगड़िया प्रचार मंत्री बाबूलाल जांगिड़ संगठन मंत्री केहर सिंह कन्हैयालाल साहू स्वागत मंत्री मनीष अग्रवाल पूर्व कोषाध्यक्ष मुन्नालाल सोनगरा पदाधिकारी मंडल परिवार के सदस्यों ने बाबा श्याम की महाआरती की ।