November 23, 2024, 4:38 am
spot_imgspot_img

श्री गोपाल जी हेडे की परिक्रमा संपन्न

जयपुर। श्री गोपाल जी महाराज की 206वीं हेड़े की परिक्रमा भादवा सुदी छठ सोमवार नौ सितंबर को सुबह 6 बजे जौहरी बाजार के गोपालजी का रास्ता स्थित श्री नृसिंहजी के मंदिर से प्रारंभ हुई । छह कौस की परिक्रमा के करीब 20 मंदिरों के दर्शन करते हुए श्रद्धालु करीब 21 किलो मीटर(मार्ग बदलने के कारण एक कोस अधिक) की यात्रा की । श्रद्धालुओं को पुन: गोपाल जी का मंदिर पहुंचने में 17-18 घंटे का समय लगा ।

आयोजन से जुड़े कुंज बिहारी धोतीवालों ने बताया कि श्रद्धालु जयपुर के प्रसिद्ध परिधान सफेद धोती, कुर्ता एवं मोतिया रंग की पगड़ी पहने हुए ढोलकी और मंजीरे बजाते हुए नंगे पांव भजन कीर्तन के साथ जयपुर के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिरों की परिक्रमा की । गोपाल जी का रास्ता स्थित गोपालजी के मंदिर से श्रद्धालु रवाना होकर जौहरी बाजार के प्रत्येक मंदिर पहुंचें।

जौहरी बाजार के मंदिरों के दर्शन कर सुबह 9 बजे सांगानेरी गेट पहुंचकर वहां से घुलेश्वर महादेव मंदिर, हाथी बाबू का बाग होते हुए नाहरी का नाका स्थित पंचमुखी हनुमान, धूलकोट, गढ़ गणेश, नहर के गणेश जी, धोतीवालों की बगीची, बद्रीनारायण जी की डूंगरी, लाल डूंगरी स्थित कल्याण जी, गणेश जी के मंदिर होते हुए गलता पहुंचकर विश्राम किया । प्रत्येक मंदिर में ठाकुर जी के अलग-अलग भजन गाए गए ।

इसके बाद घाट के हनुमानजी के दर्शन कर घाट की गुणी के नीचे फतेहचन्द्रमाजी के मंदिर में पहुंचें । यहां दोपहर 12 बजे बालकों को बहुमूल्य जेवर और रियासतकालीन पोशाक पहनाकर उनका श्रृंगार कर श्री गोपाल जी के स्वरूप में चांदी के तीन विमान (पालकी) में विराजमान किया गया ।

राधा कृष्ण, ललिता और विशाखा के स्वरूप की शाम पांच बजे आरती के साथ परिक्रमा पुन: रवाना हुई । स्वरूपों की झांकी के आगे भक्त मंडली कीर्तन और भजन करते हुए शाम 6 बजे सांगानेरी गेट पहुंचे । यहां परिक्रमा भव्य शोभा यात्रा का रूप में तब्दील हो गई ।

शाही लवाजमें के साथ निकली शोभायात्रा

सांगानेरी गेट से नगर परिक्रमा भव्य शोभायात्रा के रुप में तब्दील हो गई। सांगानेरी गेट से हाथी, घोड़े, ऊंट, लवाजमे, शहनाई वादन और बैंडबाजों की मधुर भक्तिमय धुनों को बजाते हुए रंग बिरंगी रोशनी के साथ शोभायात्रा जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता की ओर बढ़ी । जगह-जगह गणमान्य व्यक्तियों ने रास्ते में आरती उतारी । इसके बाद रात्रि करीब दस बजे गोपाल जी के रास्ता स्थित निज मंदिर श्री गोपाल जी पहुंचकर परिक्रमा संपन्न हुई ।

पांच थानों की पुलिस का रहेगा पहरा:

गोपाल जी के स्वरूपों को कीमती पोशाक और आभूषण धारण होने के कारण परिक्रमा और शोभायात्रा में कोतवाली, माणक चौक, मोतीडूंगरी, गलता गेट और ट्रांसपोर्ट नगर की पुलिस बारी-बारी ड्यूटी देते है। ट्रांसपोर्टनगर पुलिस और माणक चौक पुलिस का विशेष योगदान रहता है। घुड़सवार पुलिस के अलावा सशस्त्र जवान भी साथ चलते हैं। स्वरूप सरकार जो आभूषण धारण किए रखते हैं वह परिक्रमा से जुड़े परिवारों से आते हैं। परिक्रमा के बाद उन्हें वापस लौटा दिए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि संवत् 1876 में जयपुर दरबार के कुछ नगर सेठों ने नगर परिक्रमा शुरू की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles